Janjgir : 19 घण्टे बाद खदान में डूबे मजदूर की लाश मिली, खोजबीन में जुटी थी DDRF की टीम, नैला उपथाना क्षेत्र का मामला

जांजगीर-चाम्पा. नैला क्षेत्र के करमंदी गांव की खदान में डूबे मजदूर की लाश 19 घण्टे बाद मिली है. मजदूर की खोजबीन करने DDRF की टीम जुटी थी. मजदूर विकेश बिंझवार, कल मंगलवार की शाम पम्प चालू करने खदान के नीचे गया था और खदान के गहरे पानी में डूब गया था. सूचना के बाद पुलिस और DDRF की टीम पहुंची थी. इसके बाद, लगातार खोजबीन की जा रही थी. फिलहाल, 19 घण्टे बाद DDRF की टीम को मजदूर शव मिल गया है.



इसे भी पढ़े -  Kisaan School : मधुमक्खी पालन को देखने सक्ती जिले के 25 किसान पहुंचे किसान स्कूल, क़ृषि विज्ञान केंद्र जांजगीर के कीट वैज्ञानिक डॉ. रंजीत मोदी हुए शामिल

दरअसल, करमंदी गांव में मगंलवार की शाम खदान के पास मजदूर थे. इस दौरान एक मजदूर विकेश बिंझवार, पम्प चालू करने खदान के नीचे गया था, फिर वह खदान में डूब गया था. इस खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. इसके बाद, पुलिस और DDRF की टीम को दी गई थी. फिर खदान में मजदूर की तलाश की जा रही थी और 19 घण्टे बाद उसका शव मिल गया. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Ganeshotsav : मयूर महल की तर्ज पर आकर्षक सजावट, 20 फीट ऊंचे बाल गणेश की प्रतिमा विराजित, गणेश उत्सव की धूम... Photo

error: Content is protected !!