जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. CM ने कहा है कि लोग, शौकिया पलायन करते हैं. खेती का कार्य कर जाते हैं और फिर कुछ माह काम कर वापस आ जाते हैं.
Janjgir : पलायन पर CM विष्णुदेव साय के बयान के बाद सियासत तेज, कांग्रेस विधायक ने पलटवार कर कह दी बड़ी बात… देखिए पूरी खबर… Video
CM के इस बयान पर जांजगीर-चाम्पा कांग्रेस विधायक ब्यास कश्यप ने पलटवार किया है और कहा है कि CM का ऐसा कहना जिले के लोगों का अपमान है. कांग्रेस विधायक ने कहा है कि खुद विष्णुदेव साय, शौकिया मुख्यमंत्री हैं. छग में विकास का पता नहीं है, कौन सरकार चला रहा है, पता नहीं चलता.