जांजगीर. राजस्व पटवारी संघ का 7 वां प्रांतीय स्थापना दिवस 21 अगस्त को सुबह 10 बजे से ऑडिटोरियम में आयोजित होगा. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक व्यास कश्यप होंगे. अध्यक्षता राजस्व पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष भागवत कश्यप करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अम्बेश जांगड़े और पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल करेंगे. पटवारी संघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने बताया कि आयोजन को लेकर राजस्व पटवारी संघ के सदस्यों में व्यापक उत्साह है.