जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर पहुंचे CM विष्णुदेव साय ने बिजली बिल और सड़क के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि हाफ बिजली से मुफ्त बिजली की दिशा में काम किया जा रहा है. केंद्र सरकार की सूर्य घर योजना वरदान है, जिसके माध्यम से यह सम्भव है और प्रधानमंत्री इसी कोशिश में है. सरकार, 2 किलो वाट के सिस्टम में 90 हजार सब्सिडी दे रही है और लागत 1 लाख 8 हजार है. मतलब, नाममात्र का खर्च है. इसके लिए भी बैंकों से लोन के लिए बात की जा रही है.
सड़क के मुद्दे पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि 5 साल तक कांग्रेस की सरकार ने 1 फावड़ा मिट्टी नहीं डाली और इस वजह से सड़कों की बदहाली है. अभी भाजपा सरकार द्वारा सड़क की हालत सुधारने के लिए हरसम्भव प्रयास किया जा रहा है.