जांजगीर-चांपा. महंत गांव में युवती ने अज्ञात कारण से जहर का सेवन कर लिया और जिला अस्पताल में युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार, महंत गांव में युवती मधु कश्यप ने अज्ञात कारण से घर में जहर का सेवन कर लिया था. परिजन को पता चलने पर युवती को जिला अस्पताल लाया गया, जहां युवती मधु कश्यप की इलाज के दौरान मौत हो गई है. पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजन को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है.