जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ पुलिस ने मवेशी तस्करी करने वाले 2 आरोपी त्रिवेंद्र यादव और शत्रुहन यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है. पुलिस ने चारपहिया वाहन जब्त कर 5 मवेशी को बरामद किया है. दोनों आरोपी, बिलासपुर जिले के बिल्हा क्षेत्र के रहने वाले हैं.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली कि ससहा गांव में सड़क पर बैठे मवेशी को चारपहिया वाहन में भरा जा रहा है और पशु तस्करी की जा रही है. इस पर पुलिस ने दबिश दी और मौके पर जाकर देखा तो वाहन में 5 मवेशी भरे थे. दस्तावेज मांगने पर नहीं दे सके. इस पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया है.