JanjgirChampa Arrest : घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, अफरीद गांव से हुई गिरफ्तारी, सारागांव पुलिस की कार्रवाई

जांजगीर-चांपा. सारागांव पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले 2 आरोपी युवक संजोग सूर्यवंशी और सुखबीर सूर्यवंशी को अफरीद गांव से गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.



पुलिस के मुताबिक, सत्यप्रकाश सूर्यवंशी ने 6 अगस्त को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वह अपने कैरम को संजोग सूर्यवंशी के पास लेने के लिए गया था. संजोग सूर्यवंशी, सुखबीर सूर्यवंशी और अन्य लोग कैरम खेल रहे थे, तभी सत्यप्रकाश सूर्यवंशी के द्वारा कैरम को मांगा, तब संजोग सूर्यवंशी, सुखबीर सूर्यवंशी तैश में आ गया और सत्यप्रकाश सूर्यवंशी का गला को दबा दिया.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Arrest : महुआ शराब की अवैध बिक्री करने वाले 2 आरोपी को बम्हनीडीह पुलिस ने सोंठी गांव से किया गिरफ्तार, 20.5 लीटर महुआ शराब जब्त

इसके बाद दोनों युवक पीड़ित सत्यप्रकाश सूर्यवंशी के घर गया था और पीड़ित युवक से मारपीट की थी. मारपीट से पीड़ित सत्यप्रकाश सूर्यवंशी को चोट आई थी. पुलिस ने पीड़ित युवक के रिपोर्ट पर आरोपी संजोग सूर्यवंशी और सुखबीर सूर्यवंशी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया था और जांच में जुटी हुई थी.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : डभरा पुलिस ने लोहे के बत्ता के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड में

इधर, पुलिस ने घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी संजोग सूर्यवंशी, सुखबीर सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है और दोनों आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!