JanjgirChampa Arrest : मारपीट कर गंभीर रूप चोट पहुंचाने वाले चार माह से फरार 4 आरोपियों को अकलतरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाने वाले 4 माह से फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में गिरफ्तार आरोपी प्रेम चंद्रमा ओग्रे, शिवा ओग्रे, करण ओग्रे, व्यंकटेश के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार चारों आरोपी बम्हनीन गांव की रहने वाले है.



पुलिस के मुताबिक, बम्हनीन गांव के सेम भारती ने बताया कि गांव के लोगों के साथ डीजे बजाकर नाच रहे थे, इस दौरान आरोपियों ने मामूली बातों को लेकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी थी. इसके बाद मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाये. आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गए थे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder Arrest : पटाखे फोड़ने से मना किया तो कर दिया मर्डर, 2 नाबालिग समेत 6 गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार, अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार गांव का मामला...

जांच के दौरान अकलतरा पुलिस ने 4 माह से फरार 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में भेज दिया है.

error: Content is protected !!