जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा के वार्ड 11 में कुंआ में गिरने से बुजुर्ग चंद्रकांत जैन की मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर DDRF की टीम ने कुंआ से शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.
जानकारी के अनुसार, अकलतरा के वार्ड 11 के चंद्रकांत जैन, टुल्लू पंप चालू करने गए थे. इस दौरान वह कुंआ में गिरने से मौत हो गई. मौके पर पहुंचकर DDRF की टीम ने शव को कुंआ से बाहर निकाला. पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.