कोरबा. उरगा थाना क्षेत्र के नोनबिर्रा मुख्य मार्ग पर ट्रक और कैप्सूल वाहन में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद हेल्पर और ड्राइवर कुछ समय के लिए केबिन में ही फंसे रहे. फिलहाल, घायलों को जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है.
Korba Accident : ट्रक और कैप्सूल वाहन में टक्कर, ड्राइवर और हेल्पर फंसे रहे… Video
आपको बता दें, नोनबिर्रा मुख्य मार्ग पर तेज रफ्तार के कारण अक्सर हादसे होते हैं. इस दौरान ट्रक और कैप्सूल वाहन में भी टक्कर हुई है. इस टक्कर के बाद कुछ समय के लिए जाम लग गया था, जिसके कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार भी लग गई थी. इधर, घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.