Korba Jail News Update : जिला जेल से फरार हुए 4 बंदियों का 30 घण्टे बाद भी कुछ पता नहीं चला, सूचना देने वाले लोगों को 10 हजार के ईनाम देने की घोषणा, पुलिस की 2 विशेष टीम कर रही जांच, जेल प्रशासन के DG भी पहुंचे थे कोरबा…

कोरबा. जिला जेल से फरार हुए 4 बंदियों का 30 घण्टे बाद भी कुछ पता नहीं चला है और पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है. पुलिस ने फरार बंदियों को पकड़ने सीमावर्ती इलाके में नाकेबंदी कर दी है और पुलिस की 2 विशेष टीम जांच कर रही है. थाना और चौकी में अलर्ट के साथ बंदियों की फोटो वायरल कर भी लोगों से सूचना देने की अपील की है. साथ ही, अब बंदियों के संबंध में सूचना देने वाले लोगों को 10 हजार के ईनाम का भी ऐलान किया गया है. 4 बंदियों के फरार होने के बाद जेल प्रशासन के DG भी कोरबा पहुंचे थे.



इसे भी पढ़े -  Bamhanidih FIR : बड़गड़ी गांव में उपसरपंच को समझाना पड़ा मंहगा, युवक ने उपसरपंच से गाली-गलौज कर की मारपीट, बम्हनीडीह थाना में आरोपी युवक के खिलाफ जुर्म दर्ज

Korba Big Update : जिला जेल से फरार हुए 4 बंदियों का कुछ पता नहीं चला, ईनाम घोषित, DG जेल भी पहुंचे… Video

आपको बता दें कि कोरबा की जिला जेल से जेल प्रहरियों को चकमा देकर 25 फीट दीवार को फांदकर बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के 4 निरुद्ध बंदी फरार हो गए हैं. बंदियों को फरार हुए 30 घण्टे से अधिक का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस के हाथ अब भी खाली है. फरार बंदियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. अब देखना होगा कि फरार बंदी, पुलिस की पकड़ में कब तक आ पाते हैं ?

error: Content is protected !!