Kisaan School : किसान स्कूल में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ आज, एडिशनल एसपी, SDM और SDOP समेत अन्य अतिथियों के हाथों सम्मानित होंगे प्रतिभावान छात्र-छात्राएं

जांजगीर-चाम्पा. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह में आज 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दोपहर 3 बजे ‘वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति’ में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा. समारोह में जिले के एडिशनल एसपी उदयन बेहार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.



कार्यक्रम की अध्यक्षता अकलतरा के धावक परसराम गोड़ करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमित बघेल एसडीएम चाम्पा, यदुमणि सिदार एसडीओपी चाम्पा और चंदा सरवन कश्यप सरपंच जाटा बहेराडीह मौजूद रहेंगे. प्रतिभा सम्मान समारोह में बहेराडीह गांव के पांचवीं, आठवीं, दसवीं, बारहवीं कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : कांग्रेसियों ने फूंका प्रधानमंत्री और ई.डी. का पुतला, जमकर नारेबाजी

error: Content is protected !!