सक्ती. डभरा पुलिस ने लोहे के बत्ता के साथ आरोपी चंद्रशेखर केंवट को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है. पुलिस ने मामले में आरोपी चंद्रशेखर केंवट के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी डभरा के वार्ड 12 का रहने वाला है.
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि डभरा के वार्ड 6 में एक युवक के द्वारा लोहे का बत्ता लहराकर डरा धमका रहा है. पुलिस ने मौके पर दबिश दी और आरोपी चंद्रशेखर केंवट के कब्जे से लोहे के बत्ता को जब्त करके उसे गिरफ्तार किया है.