सक्ती. डभरा थाना क्षेत्र के बगरेल गांव में पुरानी रंजिश को लेकर 9 लोगों ने सर्वे दास महंत के साथ रॉड, डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और जांच में जुटी हुई है.
पुलिस के मुताबिक, बगरेल गांव की महिला कांति बाई महंत ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सर्वे दास महंत के साथ गांव के 9 लोग पीला दास महंत, रोहित दास महंत, सुफल दास महंत, चमरू दास महंत, कृष्णा दास महंत, मन्नू दास महंत, कमल दास महंत, दुर्जन दास महंत, सुनील दास महंत गाली-गलौज कर नग्न कर रॉड, डंडे से पिटाई की है. पिटाई की वजह से उसकी मौत हो गई. इधर, डभरा पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.