जांजगीर-चाम्पा. चाम्पा के कोटाडबरी में जादू-टोना के शक में हंसिया मारकर चाचा की हत्या करने वाले आरोपी भतीजे अजीत पाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने हत्या करने प्रयुक्त हंसिया को जब्त किया है.
दरअसल, कल 21 सितम्बर की रात बुजुर्ग रामप्रसाद पाल, पूजा करने जा रहा था, तभी घर के बाहर उसके भतीजे अजीत पाल ने हंसिया मारकर उसकी हत्या कर दी. वारदात के बाद आरोपी भतीजा फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है.