जांजगीर-चाम्पा. हरेक व्यक्ति की दिनचर्या में अच्छा आहार और विहार का होना आवश्यक है। समय में सोना और जागना आज के लोगों दिनचर्या में नहीं होना ही कई रोगों का मुख्य वज़ह पाया गया है। स्वस्थ रहने के लिए सही दिनचर्या के साथ साथ योग भी आवश्यक है।
उक्त बातें ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जांजगीर में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के तहत शिविर में डॉ सतीश समदर्शी आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने अपना विचार ब्यक्त किया। शिविर में ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान में प्रशिक्षण लें रहीं राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियों का शुगर और बीपी का जाँच किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक लक्ष्मीनारायण सिंकू, अरुण कुमार पाण्डेय, योगेश कुमार यादव,किशन रजक, चंद्र प्रकाश गढ़ेवार, दाताराम कश्यप, बंशीलाल यादव, मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव,डॉ अभिषेक जाटवर, डॉ नीता शर्मा, सरिता, बहरतींन लहरे, परमेश्वरी रात्रे व क़ृषि सखी और पशु सखी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।