Janjgir News : फीस वृद्धि और व्याप्त अव्यवस्थाओं के खिलाफ NSUI ने शव यात्रा निकालकर किया विरोध प्रदर्शन

जांजगीर-चाम्पा. टीसीएल शासकीय महाविद्यालय जांजगीर में की गई फीस वृद्धि के विरोध में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा शव यात्रा निकाल कर अपना विरोध प्रदर्शन किया. ज्ञात हो, पिछले दो महीनों से महाविद्यालय में प्रवेश का दौर चल रहा है, परंतु छात्रों ने आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रबंधन के द्वारा छात्रों से पिछले साल की तुलना में इस साल अधिक फीस ली जा रही है. इस पर छात्रों ने इस संबंध में प्रबंधन से कई बार बात की, परंतु संतोष प्रद जवाब नहीं मिला, जिससे नाराज छात्रों ने हंगामा किया और प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष आकाश तिवारी ने कहा कि माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नलाजी सहित अन्य महत्वपूर्ण स्नातकोत्तर स्तर के विषयों में छात्रों से दोगुनी राशि ली जा रही है, लेकिन सुविधाओं का स्तर लगातार गिर रहा है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : नवाचारी शिक्षक अमृत लाल साहू को मिलेगा राज्यपाल सम्मान आज, छात्र-छात्रा और स्कूल स्टाफ बेहद खुश

पाठ्यक्रम की ऐसी सामग्री दी जा रही है, जो इतनी पुरानी हो चुकी है, जो छात्रों के किसी काम की नहीं है. कक्षाओं के अभाव में छात्र खुली छत में बैठ कर पढ़ने को मजबूर है एवं शासन-प्रशासन को इससे कोई मतलब नहीं है. प्राचार्य के द्वारा मनमाने तरीके से छात्रों के लिए गुणवत्ताहीन सामग्रियों की खरीददारी की जा रही है, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. इस दौरान बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय प्रबंधन का शव यात्रा निकालकर शोक सभा का आयोजन किया गया.

इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : अमलीडीह स्थित बोराई नदी के पुल के ऊपर से बह रहा पानी, मुख्यमार्ग में आवागमन बाधित, जान जोखिम में डालकर लोग कर रहे पुल पार

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष जितेन्द्र दिनकर, चेयरमैन प्रिया सिंह ठाकुर, सुजल राठौर, गौतम कटारे वासु यादव, अमन तिवारी, हर्ष शुक्ला, चेतन देवांगन, मुकेश केशी, मयंक, करण सिंह, यक्ष शर्मा, देव यादव, सोनू राठौर, अमन सिंह, यश शर्मा, साक्षी राठौर, नरेंद्र दिनकर,अनुराग, राहुल खरे, दीप्ति सिंह, धनेश्वरी, आर्या सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे.

error: Content is protected !!