JanjgirChampa Big News : छात्रों से सीमेंट मसाला बनवाने के मामले में प्रधानपाठक की एक वेतन वृद्धि रोकी गई, DEO ने आदेश जारी किया, सस्पेंड नहीं करने पर उठे सवाल ? लापरवाही करने वाले अन्य शिक्षकों पर हुई थी सस्पेंशन की कार्रवाई…

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह क्षेत्र के डभराखुर्द के प्रायमरी स्कूल के प्रधानपाठक पीताम्बर कुर्रे पर छात्रों से सीमेंट मसाला बनवाने के मामले में DEO अश्विनी भारद्वाज ने कार्रवाई की है और एक वेतन वृद्धि रोकने का आदेश जारी किया है. आदेश में लिखा है कि ऐसी पुनरावृत्ति होने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.



आपको बता दें, जिले में पहले भी कई शिक्षकों पर सस्पेंशन की कार्रवाई हो चुकी है, लेकिन इस मामले में केवल एक वेतन वृद्धि रोकने की कार्रवाई हुई है. ऐसे में कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं ?, क्योंकि धान बिनवाने वाले और शराब पीकर स्कूल आने वाले शिक्षक को भी सस्पेंड किया गया था.

इसे भी पढ़े -  Raipur : श्री दूधाधारी मठ में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया गोवर्धन पूजा का पर्व, अन्नकूट महोत्सव राउत नाच एवं बाजे-गाजे के साथ संपन्न

दरअसल, 15 दिन पहले डभराखुर्द गांव में छात्रों से सीमेंट मसाला बनवाते प्रधानपाठक पीताम्बर कुर्रे का वीडियो वायरल हुआ था. मामले को संज्ञान में लेकर डीईओ ने प्रधानपाठक को नोटिस जारी किया था. इसके बाद, प्रधानपाठक ने नोटिस का जवाब दिया था. इधर, DEO अश्विनी भारद्वाज ने प्रधानपाठक पर कार्रवाई की है और एक वेतन वृद्धि असंचयी प्रभाव से रोकने का आदेश जारी किया है. हालांकि, सस्पेंड की कार्रवाई नहीं होने पर सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि शिक्षकों की लापरवाही पर सस्पेंशन की कार्रवाई हुई थी.

error: Content is protected !!