जांजगीर-चाम्पा. जिले में अलग-अलग 2 घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति की तालाब में डूबने से हुई तो दूसरे की मौत करंट की चपेट में आकर हुई है. पामगढ़ क्षेत्र के डोंगाकोहरौद गांव में तालाब में डूबने से संतोष कश्यप की मौत हुई है और अकलतरा क्षेत्र के अर्जुनी गांव में कैप्सूल वाहन के ऊपर चढ़े ड्राइवर विवेक सिंह की मौत, 11 केवी करंट की चपेट में आने से हुई है. दोनों मामले में मर्ग कायम कर पुलिस जांच कर रही है.