Sakti Gambler Arrest : परसदाखुर्द गांव में जुआ खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 5 जुआरी फरार, जुआरियों से 4 हजार 20 रुपये, 3 मोबाइल और एक स्कूटी जब्त

सक्ती. सक्ती पुलिस ने परसदाखुर्द के गोठान के पास जुआ खेलते 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 5 जुआरी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तार जुआरियों से पुलिस ने 4 हजार 20 रुपये, 3 मोबाइल और एक स्कूटी को जब्त किया है. अन्य 5 जुआरी नाकू सतनामी, छोटेलाल बरेठ, कारी केंवट, ब्रम्हा बरेठ और संदीप पटेल फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Accident Death : ईंट से भरा ट्रैक्टर पलटा, मजदूर की मौके पर ही हुई मौत, ड्राइवर बाल-बाल बचा, लोगों की जुटी भीड़

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि परसदाखुर्द गांव के गोठान के पास कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद सक्ती पुलिस की टीम ने मौक़े पर दबिश दी, तब जुआ खेलने वाले 5 जुआरी भाग गए थे. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते 4 जुआरी शांतकुमार चंद्रा, जय प्रकाश सिदार, कामेश्वर लहरे, भुवनेश्वर प्रसाद लहरे से 4 हजार 20 रुपये, 3 मोबाइल और एक स्कूटी को जब्त करके चारों जुआरी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Awareness Rally : महिला कल्याण सोसायटी द्वारा 'नशा मुक्ति अभियान' के तहत जन जागरूकता रैली निकाली गई

error: Content is protected !!