Sakti Gambler Arrest : परसदाखुर्द गांव में जुआ खेलते 4 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 5 जुआरी फरार, जुआरियों से 4 हजार 20 रुपये, 3 मोबाइल और एक स्कूटी जब्त

सक्ती. सक्ती पुलिस ने परसदाखुर्द के गोठान के पास जुआ खेलते 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है, वहीं 5 जुआरी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तार जुआरियों से पुलिस ने 4 हजार 20 रुपये, 3 मोबाइल और एक स्कूटी को जब्त किया है. अन्य 5 जुआरी नाकू सतनामी, छोटेलाल बरेठ, कारी केंवट, ब्रम्हा बरेठ और संदीप पटेल फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Murder : 50 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या, मौके पर पहुंची अकलतरा पुलिस, तफ्तीश में जुटी...

दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि परसदाखुर्द गांव के गोठान के पास कुछ लोगों के द्वारा जुआ खेला जा रहा है. इसके बाद सक्ती पुलिस की टीम ने मौक़े पर दबिश दी, तब जुआ खेलने वाले 5 जुआरी भाग गए थे. पुलिस ने मौके से जुआ खेलते 4 जुआरी शांतकुमार चंद्रा, जय प्रकाश सिदार, कामेश्वर लहरे, भुवनेश्वर प्रसाद लहरे से 4 हजार 20 रुपये, 3 मोबाइल और एक स्कूटी को जब्त करके चारों जुआरी को गिरफ्तार किया है.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Knife Attack : कोटगढ़ गांव में चाकूबाजी, युवक घायल, अकलतरा अस्पताल में भर्ती, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस...

error: Content is protected !!