जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा पुलिस ने कोटगढ़ गांव में युवक पर चाकू से हमला करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है. घटना में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने जब्त किया है. गिरफ्तार सभी आरोपी, कोटगढ़ गांव के रहने वाले हैं.
दरअसल, कोटगढ़ गांव का मुकेश चौहान, गांव के चौक के पास बैठा था. उसी समय गांव के कुछ युवकों ने आकर उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. घायल मुकेश चौहान को इलाज के लिए अकलतरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है. बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था. जांच के दौरान पुलिस ने 5 आरोपी हिमांशु कैवर्त, तुषार सिंह, राजेन्द्र केंवट, रविन्द्र धीवर, मुकेश कंवर को गिरफ्तार करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया है.