Sakti News : मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम आयोजित, सांसद कमलेश जांगड़े, मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा और उपाध्यक्ष रितेश साहू रहे मौजूद, उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को किया गया सम्मानित

सक्ती. मालखरौदा क्षेत्र के मिरौनी गांव में जिला स्तरीय पशुधन एवं कुक्कुट प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में जांजगीर-चाम्पा लोकसभा क्षेत्र की सांसद कमलेश जांगड़े, जनपद पंचायत जिलाध्यक्ष एवं मालखरौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान पशु पालकों एवं ग्रामीणों को नवीन तकनीकों, हितग्राही मूलक योजनाओं की जानकारी, पशुपालन व्यवसाय से अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करने, स्वरोजगार हेतु राष्ट्रीय पशुधन मिशन योजना अन्तर्गत बकरी पालन, मुर्गी पालन आदि फार्म स्थापित करने संबंधी विषयों दी गई. जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके.



इसे भी पढ़े -  Jaijaipur News : हसौद के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में सरस्वती योजना के तहत बालिकाओं को दी गई सायकिल, मुख्य अतिथि के रूप जिला पंचायत सदस्य सुशीला सिन्हा हुई शामिल, छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न व्यंजनों का लगाया गया स्टॉल

प्रदर्शनी में विभिन्न वर्गों के पशुओं को अलग-अलग समूहों में बांटकर रखा गया था. उत्कृष्ट पशुओं के पशु पालकों को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया. इस मौके पर गौ सेवा समिति के जिलाध्यक्ष विजय साहू, जिला पशु चिकित्सा अधिकारी अशोक गबेल सहित बड़ी संख्या में पशुपालक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़े -  Dabhara News : बिहार में NDA की ऐतिहासिक जीत, नगर पंचायत डभरा में अध्यक्ष दीपक साहू के द्वारा बांटी गई मिठाई, भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर की आतिशबाजी

error: Content is protected !!