ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बनारी जांजगीर में संस्था के संचालक आलोक अग्रवाल, डा. गिरिराज गढ़ेवाल एवं प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह के निर्देश में 14 नवम्बर 2025 को बाल दिवस के उपलक्ष्य में आनंद मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत विशेष प्रार्थना सभा से की गई। सर्वप्रथम कक्षा नर्सरी के विद्यार्थियों एवं संस्था के प्राचार्या द्वारा पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के तैल्य चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण किया गया। विशेष प्रार्थना सभा में षिक्षकों द्वारा भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियाँ आयोजित की गई। जिसमें संस्था की शिक्षिका श्रीमती हन्ना देवी द्वारा बाल दिवस की बधाई देते हुए, आज के दिन की विशेषता तथा पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के विषय में सारगर्भित जानकारी प्रदान की गई साथ ही हिंदी कविता के माध्यम से माँ एवं बच्चे के प्रेम तथा वात्सल्य को उजागर किया।



शिक्षिका पूजा वर्मा द्वारा अंग्रेजी भाषा में बाल दिवस के महत्व को बताते हुए पंडित नेहरू के जीवन से संबंधित विवरण प्रस्तुत किया गया। श्री हेमंत गंधर्व एवं सुश्री महेश्वरी साहू द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। प्रार्थना सभा का आयोजन मुख्य रूप से श्री योगेष देवांगन, कोनिका दास एवं अन्य षिक्षकगणों द्वारा संचालित किया गया। तत्पष्चात् आनंद मेला कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ किया गया। आनंद मेला के भव्य कार्यक्रम में संस्था के समस्त विद्यार्थियों ने कक्षावार विभिन्न समूहों में विभाजित होकर स्टाल लगाए तथा भिन्न-भिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थो का विक्रय किया। विद्यार्थियों द्वारा कुल 67 फूड स्टाल एवं गेम जोन लगाए गये थे। इन फूड स्टाॅलों में गुपचुप, मोमोज, चाऊमिन, पापड़ी चाट, नड्डा रोल, कोल ड्रींक्स, इडली, पुलाव, भेल, स्प्राउट्स, चना-चरपटी, पानी पाऊच इत्यादि खाद्य पदार्थ शामिल किये गए थे। विषेष आकर्षण का केन्द्र छत्तीसगढ़ी व्यंजन ठेठरी, खुरमी रही। साथ ही विद्यार्थियों ने गेम जोन का भी प्रबंध किया था जिसमें डाइस गेम, ग्लास शूटिंग, इलेक्ट्रानिक जिग-जैग गेम शामिल किया गया था। आनंद मेला कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को अपनी रचनात्मकता तथा कला अभिव्यक्ति प्रदर्शन करने का मौका मिला। साथ ही स्वादिष्ट भोजन और व्यापारिक गुण सीखने का मौका मिला
। इस आनंद मेले में अभिभावकगणों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं आनंदित नज़र आए। बाल मेले के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। स्कूल के षिक्षकों द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में विशेष उपहार के रूप में स्वल्पाहार का पैकेट दिया गया। संस्था की प्राचार्य श्रीमती सोनाली सिंह ने संस्था को संबोधित करते हुए कहा कि आनंद मेला, रचनात्मकता और एकजुटता का उत्सव है। इस कार्यक्रम में हमारे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के मनोरंजक खेल, स्वादिष्ट भोजन स्टाल, सांस्कृतिक कार्यक्रम को अभिव्यक्त किया। साथ ही सफल आयोजन के लिए बधाई भी दी। संगीतमयी माहौल में विद्यार्थी, अभिभावक एवं षिक्षकगण आनंद मेले का आनंद लेते हुए नज़र आए।
बाल मेला कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती नीलम सिंह, श्रीमती सरिता प्रधान एवं पूजा वर्मा के सानिध्य में हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती हेमलता शर्मा (समग्र शिक्षा असिस्टेंट प्रोजेक्ट आॅफिसर, जांजगीर), श्रीमती प्रणिता अग्रवाल, श्रीमती बबीता धानुका, संस्कृति सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन में विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, एडमिन स्टाफ व ग्रुप डी स्टाफ का विशेष योगदान रहा।






