CGPSC Result : जारी हुई छत्तीसगढ़ी PSC परीक्षा की मेरिट लिस्ट…देवेश साहू ने किया टॉप… देखिए टॉप-10 की पूरी लिस्ट…

रायपुर. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2024 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. जिसमें देवेश प्रसाद साहू ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इस वर्ष की परीक्षा में टॉप-10 सूची में दो लड़कियों ने जगह बनाई, जबकि अन्य स्थानों पर लड़कों का दबदबा रहा. परीक्षार्थी psc.cg.gov पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.



आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने मार्च माह में PCS प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट जारी किया था जिसमें 3737 अभ्यर्थियों को पास घोषित किया गया है। मुख्य परीक्षा के आधार पर 643 उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए किया गया, जिनके इंटरव्यू 20 नवंबर 2025 तक पूर्ण किए गए हैं.

इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

सीजी पीसीएस भर्ती के जरिये कुल 246 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। सामान्य तौर पर चयन प्रक्रिया के तहत जिस भी पद पर भर्ती होनी होती है, उसके मुकाबले तीन गुना अधिक उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.

  • देखें टॉप-10 में इन्होंने बनाई है जगह
    देवेश प्रसाद साहू को पहला स्थान मिला है.
    स्वप्निल वर्मा दूसरे स्थान.
    यशवंत देवांगन तीसरे स्थान.
    पोलेश्वर साहू चौथे स्थान.
    पारस शर्मा पांचवें स्थान.
    सताक्षी पांडेय- छठवें स्थान.
    अंकुश बनर्जी सातवें स्थान.
    सृष्टि गुप्ता आठवें स्थान.
    प्रशांत वर्मा नौवें स्थान.
    सागर वर्मा दसवें स्थान पर रहे हैं.
इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : कोरबा जिले के जंगल से सलिहाभांठा गांव फिर पहुंचा हाथियों का दल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल, वन विभाग एवं पुलिस द्वारा लोगों को सतर्क रहने की जा रही अपील

error: Content is protected !!