Janjgir News : प्राकृतिक खेती योजना से जुड़ेंगी बिहान की क़ृषि सखी दीदियां : कलेक्टर जन्मेजय महोबे, क़ृषि विज्ञान केंद्र के क़ृषि क्षेत्र में यंत्रिकरण कार्यक्रम में शामिल हुई जिले की क़ृषि व पशु सखी

जांजगीर-चाम्पा. शासन द्वारा प्रदेश में शुरू की गई प्राकृतिक खेती योजना से क़ृषि क्षेत्र में काम कर रहीं बिहान की क़ृषि सखी दीदियों को जोड़ा जायेगा, वहीं गोधाम योजना से बिहान की पशु सखी दीदियाँ जुड़ेंगी.
उक्त बातें कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने क़ृषि विज्ञान केंद्र में इंदिरा गाँधी क़ृषि विश्वविद्यालय रायपुर के तत्वाधान में आयोजित क़ृषि क्षेत्र में यंत्रिकरण कार्यक्रम के एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में ब्यक्त किया.



इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य आरसेटी के क़ृषि क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर दीनदयाल यादव ने बताया कि जिले में क़ृषि व पशुपालन के क्षेत्र में काम कर रहीं बिहान की क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियों को एसबीआई आरसेटी जांजगीर में संस्थान के डायरेक्टर लक्ष्मीनारायण सिंकू के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के सीईओ गोकुल रावटे तथा बिहान के डीएमएम उपेंद्र कुमार दुबे, रेशम लाल नामदेव के सहयोग से क़ृषि व पशुपालन के साथ ही विभिन्न आजीविका गतिविधियों को लेकर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण दी जा रहीं है. प्रशिक्षण के दौरान क़ृषि विज्ञान केंद्र, शासकीय रोपणी तथा वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह का भ्रमण भी कराई जाती है कार्यक्रम के दौरान रायगढ़ जिले के लैलूंगा ब्लॉक के कुड़केल गांव के प्रगतिशील किसान व गेंदा बाबा विद्याधर पटेल, नारायण गबेल ने ग्रामीण क्षेत्र में क़ृषि तथा पशुपालन को लेकर काम कर रहीं बिहान की दीदियों का गेंदा के विशाल गुलदस्ता और गेंदा के आकर्षक अजगर माला से सम्मान किया.

इसे भी पढ़े -  Akaltara Big News : आंगनबाड़ी सहायिका की नाबालिग बेटी से छेड़छाड़ करने वाला मुख्य आरोपी सहित 2 आरोपी गिरफ्तार, दोनों आरोपी भेजे गए न्यायिक रिमांड में

इस मौके पर उपसंचालक क़ृषि ललित मोहन भगत, उद्यान विभाग की सहायक संचालक रंजना माखीजा, बीज निगम के अधिकारी, क़ृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक व प्रमुख डॉ. केडी महंत,वैज्ञानिक डॉ प्रदीप सिंह, डॉ आशुलता ध्रुव, डॉ. आशीष प्रधान, डॉ शशिकान्त सूर्यवंशी,समाजसेवी डॉ सुरेश कुमार देवांगन, वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू किसान स्कूल बहेराडीह के संचालक दीनदयाल यादव, प्रगतिशील किसान दुष्यंत सिंह, चुड़ामणि राठौर, शिवनाथ लहरे, पशु सखी दुर्गा अनंत, अन्नू बनर्जी, देवकुमारी खूंटे, अनुपा बर्मन, शिवरात्रि मिलन, लक्ष्मीन यादव, बचन बाई केवट, सविता कश्यप, रामबाई साहू, अभिलाषा खूंटे आदि बिहान की क़ृषि सखी और पशु सखी दीदियाँ एवं जिले के प्रगतिशील किसान प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

इसे भी पढ़े -  मस्तूरी में रावत नृत्य महोत्सव 14 नवंबर को

error: Content is protected !!