Janjgir : आरक्षक को SP ने लाइन अटैच किया, …इस वजह से हुई कार्रवाई…

जांजगीर के सिटी कोतवाली थाना के आरक्षक राजू लाठेवाल को लाइन अटैच किया गया है. हार्वेस्टर चालक से फोन-पे पर वसूली की थी. मामले के सामने आने के बाद SP विजय पांडेय ने कार्रवाई की है.
दरअसल, जांजगीर के केरा चौक के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी. यहां हार्वेस्टर गुजरा तो उससे आरक्षक ने वाहन को रुकवाकर फोन-पे से राशि ली. इस मामले के उजागर होने के बाद एसपी ने आरक्षक राजू लाठेवाल को लाइन अटैच कर दिया है.



इसे भी पढ़े -  वेदांता का नंद घर : 16 राज्यों में 10,000 केंद्रों की ऐतिहासिक उपलब्धि, नंद घर रोज़ाना 4 लाख से अधिक बच्चों और 3 लाख महिलाओं के जीवन में ला रहा परिवर्तन

error: Content is protected !!