



जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जनमेजय महोबे ने 4वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय जूनियर नेटबॉल प्रतियोगिता में उपविजेता बनी बालक टीम से भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कलेक्टर महोबे ने खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि जिले के युवा खेल जगत में लगातार अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं।
सरगुजा में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में दुर्ग से मात्र 1 प्वाइंट से हारकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टीम के जज़्बे, समर्पण और खेल कौशल ने सभी को प्रभावित किया।
सम्मान कार्यक्रम में नेटबॉल एसोसिएशन के सचिव राजेश राठौर, कोच शैलेंद्र कहरा, रौशन लाठीया एवं संघ के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
जिले की यह उपलब्धि युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी हुई है।






