CG News : जवानों को मिली बड़ी सफलता, ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सचिन मंगडू सहित 12 नक्सली ढेर

सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बारसे देवा के सरेंडर के बाद जवानों ने लाल आतंक पर बड़ा प्रहार किया है। कोन्टा, किस्टाराम के जंगलों में जारी मुठभेड़ में DRG के जवानों को बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान कोन्टा एरिया कमांडर सचिन मंगडू सहित 12 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। इस मुठभेड़ में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल सभी नक्सली कमांडरों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग सुकमा के SP किरण चव्हाण कर रहे हैं।



एक साथ 14 नक्सली ढेर

आपको बता दें कि 12 नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि खुद SP किरण चव्हाण ने की है। सुबह से नक्सलियों पर बड़े प्रहार हो रहे हैं। सुकमा और बीजापुर जिले में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने कुल 14 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। बीजापुर में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को ढेर किया है, वहीं सुकमा में ASP आकाश राव गिरपूंजे की हत्या में शामिल एरिया कमांडर सचिन मंगडू , ACM हितेश सहित 12 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। इस बात की पुष्टि ASP ने की है।

इसे भी पढ़े -  Kharod News : 12 जनवरी को खरौद के मिडिल स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित होगा 'रक्तदान शिविर', प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का भी होगा सम्मान...

डिप्टी सीएम अरुण साव का बयान
इस बड़ी सफलता पर डिप्टी सीएम अरुण साव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा बलों के जवानों को लगातार सफलता मिल रही है और बस्तर की सुरक्षा के लिए निरंतर काम किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि दुर्गम इलाकों में भी नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला कर उन्हें मारा जा रहा है।

इसे भी पढ़े -  Janjgir RoadBlock FIR : मजदूर के शव को सड़क पर रखकर चक्काजाम करने वाले जनपद सदस्य और सरपंच समेत 10 नामजद लोगों एवं अन्य के खिलाफ FIR, जांजगीर का मामला...

2026 तक होगा नक्सलवाद का खत्मा
आपको बता दें कि केंद्र सरकार देशभर से नक्सलियों को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। नक्सली या तो सरेंडर कर रहे हैं, और जो समर्पण नहीं कर रहे हैं तथा अभी भी हथियार उठाए हुए हैं, वे सुरक्षाबलों के हाथों एनकाउंटर में ढेर हो रहे हैं।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देशभर से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए मार्च 2026 तक का लक्ष्य रखा है।

error: Content is protected !!