Janjgir Action : अवैध धान पर की गई कार्रवाई, 293 बोरी अवैध धान जब्त

जांजगीर-चांपा. कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देश में जिले में धान से संबंधित अवैध गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू ने बताया ग्राम मेऊ स्थित शासकीय धान खरीदी केंद्र में निरीक्षण के दौरान खरीदी केंद्र परिसर में अनधिकृत रूप से संग्रहित 201 बोरी धान बरामद किया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया गया है. जांच में पाया गया कि उक्त धान बिना किसी वैध दस्तावेज के खरीदी केंद्र के फड़ में रखा गया था. न तो इस धान का कोई गेट पास जारी किया गया था और न ही इसकी प्रविष्टि आवक पंजी (रजिस्टर) में दर्ज पाई गई. धान के स्वामित्व के संबंध में खरीदी केंद्र प्रभारी तामेश्वर श्रीवास एवं गेट पास प्रभारी द्वारा किसी प्रकार की जानकारी न होना बताया गया. उक्त अवैध धान को पंचनामा तैयार कर जब्ती की कार्रवाई की गई है.



इसे भी पढ़े -  Champa News : स्वयं ब्रम्हांड के स्वामी हैं भगवान श्रीकृष्ण, जाटा में बिहान की महिलाओ द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में पंचम दिवस श्री बाल कृष्ण चरित्र का वर्णन

साथ ही ग्राम मिस्दा निवासी दीपक साहू के पास से 92 कट्टी (36 क्विंटल) अवैध धान जब्त किया गया है. संबंधित प्रकरण में मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है.

error: Content is protected !!