



जांजगीर-चाम्पा. नवागढ़ क्षेत्र के आदर्श ग्राम पंचायत केरा में वरिष्ठजन का सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सरपंच संतोष कोसले, उपसरपंच वेदप्रकाश, पंच गोपाल धीवर सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान कार्यक्रम में गांव के 192 वरिष्ठजन को शॉल, श्रीफल देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान सम्मान पाकर वरिष्ठजन के चेहरे में खुशी दिखी.
यहां सरपंच संतोष कोसले ने बताया कि बुजुर्गों का अनुभव और आशीर्वाद, समाज और परिवार को सही दिशा में ले जाने का काम करता है. बुजुर्गों का अनुभव और संस्कार आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत जरूरी है.






