जांजगीर-चाम्पा. सारागांव थाना के TI संजीव कुमार बैरागी को सस्पेंड किया गया है. SP विजय अग्रवाल ने इसका आदेश जारी किया है. जुआ के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर टीआई को सस्पेंड किया गया है. निलंबन के बाद टीआई को पुलिस लाइन जांजगीर भेजा गया है.आपको बता दें कि सारागांव थाना क्षेत्र में लगातार जुआ खेलाने की शिकायत मिल रही थी, लेकिन टीआई संजीव कुमार बैरागी द्वारा जुआरियों पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही थी. एसपी ने संज्ञान लेते हुए सारागांव टीआई को सस्पेंड कर दिया है और उन्हें पुलिस लाइन जांजगीर अटैच किया गया है.