Sakti Accident : NH-49 में बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को मारी ठोकर, हालात गंभीर, रायपुर के अस्पताल में भर्ती, FIR दर्ज

सक्ती. बोरदा गांव में NH-49 पर बोलेरो वाहन ने बाइक सवार को ठोकर मार दी है. घटना में बाइक सवार तिरित राम सतनामी को गंभीर चोट आई है और उसे रायपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में सक्ती पुलिस ने बोलेरो वाहन के चालक के खिलाफ 279, 337 के तहत अपराध दर्ज किया है और तफ्तीश में जुटी हुई है.



दरसअल, डोंगिया गांव का रहने वाला मिस्त्री तिरित राम सतनामी, बाइक से काम के लिए जा रहा था, तभी बोरदा गांव में NH-49 पर तेज रफ्तार बोलेरो के चालक ने ठोकर मार दी. घटना के बाद घायल को 108 एम्बुलेंस की सहायता से सक्ती अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे रायपुर रेफर किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. मामले में पुलिस ने बोलेरो वाहन के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़े -  Mulmula News : बिना गुरु का ज्ञान असंभव है : संतोष लहरे

error: Content is protected !!