JanjgirChampa Murder : जीजा ने साले को मौत के घाट उतारा, टंगिया से हमला कर की हत्या, मौके पर पहुंची पुलिस

जांजगीर-बलौदा. बलौदा के नैया तालाब के पास जीजा ने टंगिया से हमला कर साले को मौत के घाट उतार दिया है. वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. खबर है कि आरोपी जीजा राजकुमार प्रजापति ने थाना में सरेंडर कर दिया है, लेकिन थाना प्रभारी मनोहर सिन्हा का कहना है कि आरोपी जीजा फरार है. पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है.



इसे भी पढ़े -  Korba Lady Alert : महिलाओं ने शराब की अवैध बिक्री बंद कराने के लिए कमर कसी, महिलाओं ने बड़ी संख्या में रैली निकालकर गांव में मुनादी की...

दरअसल, नैला निवासी लक्ष्मीनारायण चक्रधारी, दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने अपने जीजा के घर बलौदा गया था. यहां जमीन सम्बन्धी विवाद को लेकर आरोपी जीजा राजकुमार प्रजापति ने अपने साले लक्ष्मीनारायण चक्रधारी को मौत के घाट उतार दिया. वारदात की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच कर रही है.

इसे भी पढ़े -  Sakti Arrest : चोरी के चैनल गाटर खरीदने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार, 4 नग चैनल गाटर आरोपी खरीददार से जब्त, 3 आरोपियों ने 65 हजार 4 सौ 50 रुपये के चैनल गाटर की थी चोरी

error: Content is protected !!