Janjgir News : अग्निवीर भर्ती रैली, दूसरे दिन जांजगीर-चाम्पा समेत 5 जिलों से युवा पहुंचे, …इतने युवाओं ने परीक्षा उत्तीर्ण किया…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली के दूसरे दिन 5 जिलों से युवा पहुंचे. यहां जांजगीर-चाम्पा, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली और बेमेतरा जिले से 1269 कैंडिडेट को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे, जिसमें 1076 युवा पहुंचे और 428 युवाओं ने दौड़ की परीक्षा उत्तीर्ण की.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big Update : इधर शिवनाथ नदी पर रेस्क्यू करते 4 दिन से परेशान होती रही SDRF और DDRF की टीम, ...और दिल्ली पहुंच गया था युवक, फिर वापस आते वक्त बिलासपुर में मिला... डिटेल में पढ़िए...

आपको बता दें, 15 दिसम्बर से अग्निवीर भर्ती रैली की शुरुआत हुई है, जिसमें छ्ग के 33 जिलों से युवा पहुंचेंगे. साथ ही, मध्यप्रदेश से भी युवा पहुंचेंगे और भर्ती रैली में भाग लेंगे.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa RoadBlock FIR : चक्काजाम करने पर पार्षद सुनीता सिंह और दारा मिश्रा समेत अन्य लोगों के खिलाफ हुई FIR, वार्ड में टेपनल से गन्दा पानी आने को लेकर किया था चक्काजाम, अकलतरा-बलौदा मार्ग बंद रहा साढ़े 3 घण्टे, अकलतरा के संजयनगर का मामला

Related posts:

error: Content is protected !!