Janjgir News : ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ कार्यक्रम में अव्यवस्था, प्रोजेक्टर हुआ खराब, मायूस नजर आए लोग, कार्यक्रम खत्म होने के पहले ही काफी कुर्सियां हुई खाली… फिर भी सांसद ने जिला प्रशासन की तारीफ की…

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर क्षेत्र के पुटपुरा गांव में ‘हमारा संकल्प विकसित भारत’ कार्यक्रम में काफी अव्यवस्था रही. यहां आयोजन के लिए वाहन में लगाया गया प्रोजेक्टर खराब हो गया, जिसके बाद लोगों में मायूसी देखी गई. कार्यक्रम में सांसद गुहाराम अजगल्ले, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चन्देल मौजूद थे.



प्रोजेक्टर के खराब होने से कार्यक्रम में पहुंचे लोग, वक्त के पहले ही कार्यक्रम छोड़कर चले गए, क्योंकि सामने के अतिथियों को छोटे टीवी में कार्यक्रम देखने को मिल गया, लेकिन पीछे जो ग्रामीण पहुंचे थे, उन तक केवल आवाज ही जा रही थी.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : महावीर कोलवाशरी की मनमानी से त्रस्त होकर भूविस्थापित मजदूरों ने मोर्चा खोला, ...ये है 5 सूत्रीय मांग...

प्रोजेक्टर खराब होने की वजह से कार्यक्रम नहीं दिखने से लोग मायूस नजर आए और कार्यक्रम के खत्म होने के पहले ही लोग चले गए, जिसकी वजह से कार्यक्रम की शुरुआत के बाद कुर्सियां खाली रही. ऐसे में आयोजन के लिए की गई व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं.

इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की औद्योगिक पहल को सराहा भाजपा नेता अमर सुल्तानिया ने, कहा, 'छत्तीसगढ़ निवेश का नया केंद्र बनेगा'

मीडिया ने जब सांसद गुहाराम अजगल्ले से सवाल पूछा तो उन्होंने सफाई दी और उन्होंने अव्यवस्था के बाद भी जिला प्रशासन की पीठ थपथपा दिया.

error: Content is protected !!