जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा में कोल साइडिंग के कार्य पर रोक लगाने कांग्रेसी पार्षद और स्थानीय निवासियों ने मोर्चा खोल दिया है. मामले में कांग्रेसी पार्षद और स्थानीय निवासियों ने नगर पालिका पहुंचकर प्रभारी CMO को ज्ञापन सौंपा है. साथ ही, कार्य बंद नहीं होने पर 3 जनवरी को अकलतरा बन्द की चेतावनी भी दी है.



अकलतरा के लोगों का कहना है कि कोल साइडिंग के निर्माण से आसपास के लोगों को बीमारी चपेट में लेगी. साथ ही, विभिन्न समस्या उठानी पड़ेगी. लोग इससे चिंतित हैं और इसका विरोध कर रहे हैं. इधर, अधिकारियों का कहना है कि इस मामले में उच्च अधिकारियों से चर्चा के बाद निर्णय लिया जाएगा.






