Education Problem : सेमरिया गांव के स्कूलों की समस्या को लेकर शिक्षामंत्री को दिया गया ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह विकासखण्ड क्षेत्र के सेमरिया गांव की शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला की समस्या को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया था, लेकिन किसी भी प्रकार की समस्या पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पहल नहीं की गई. इसके बाद स्कूल समस्या को लेकर सद्दाम हुसैन ने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन के माध्य से अवगत कराया है और स्कूल की शिक्षा में सुधार लाने की मांग की है.



इसे भी पढ़े -  Sakti News : बड़ेसीपत गांव में रजत जयंती के अवसर पर किसान सम्मेलन कार्यक्रम आयोजित, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि वर्मा, उपाध्यक्ष रितेश साहू हुए शामिल, शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील

सद्दाम हुसैन ने ज्ञापन में बताया है कि सेमरिया गांव की शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षा की काफी समस्या है. समस्या को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान को समस्या के बारे में अवगत कराया गया था.

इसे भी पढ़े -  Janjgir News : मारवाड़ी युवा मंच नैला-जांजगीर की युवा धार्मिक यात्रा, श्री जगन्नाथ पुरी धाम के लिए रवाना

स्कूलों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की पहल नहीं होने पर सद्दाम हुसैन ने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा की समस्या को लेकर के अवगत कराया है. साथ ही, उन्होंने स्कूल की शिक्षा में सुधार लाने की मांग की है, जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके.

error: Content is protected !!