Education Problem : सेमरिया गांव के स्कूलों की समस्या को लेकर शिक्षामंत्री को दिया गया ज्ञापन

जांजगीर-चाम्पा. बम्हनीडीह विकासखण्ड क्षेत्र के सेमरिया गांव की शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला की समस्या को लेकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया गया था, लेकिन किसी भी प्रकार की समस्या पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा पहल नहीं की गई. इसके बाद स्कूल समस्या को लेकर सद्दाम हुसैन ने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को ज्ञापन के माध्य से अवगत कराया है और स्कूल की शिक्षा में सुधार लाने की मांग की है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : लीलागर नदी पर उफान पर, पुल से ऊपर आया पानी, बेरिकेड्स लगाकर आवागमन किया गया बंद

सद्दाम हुसैन ने ज्ञापन में बताया है कि सेमरिया गांव की शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला और शासकीय नवीन प्राथमिक शाला में शिक्षा की काफी समस्या है. समस्या को लेकर विकासखंड शिक्षा अधिकारी एमडी दीवान को समस्या के बारे में अवगत कराया गया था.

इसे भी पढ़े -  Kisaan School : नवाचार के काम को देखने किसान स्कूल पहुंचे एसपी विजय पाण्डेय, कहा, 'किसान स्कूल में आकर सकारात्मक ऊर्जा मिली', भोजली के लिए महिलाओं को गेहूं वितरित

स्कूलों की शिक्षा में किसी भी प्रकार की पहल नहीं होने पर सद्दाम हुसैन ने शिक्षामंत्री बृजमोहन अग्रवाल को स्कूल शिक्षा की समस्या को लेकर के अवगत कराया है. साथ ही, उन्होंने स्कूल की शिक्षा में सुधार लाने की मांग की है, जिससे बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके.

इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : उफनते नाला के पुल को पार करते कार समेत बहा सवार, स्थानीय युवकों के सहयोग से बचाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस...

Related posts:

error: Content is protected !!