Book Donate : पुस्तक दान महा अभियान के तहत ‘पुस्तक रथ’ पहुंचा नरियरा के कन्या हाईस्कूल, शिक्षकों ने पुस्तक दान किया

जांजगीर-चाम्पा. जिला प्रशासन के अभिनव पहल पर पुस्तक दान महा अभियान के तहत पुस्तक रथ विभिन्न ग्रामों में जा रहा है और लोग उन पुस्तकों का दान कर रहे हैं, जो उनके बाद अब किसी और के काम आ सके.



गुरुवार 18 जनवरी को यह रथ अकलतरा ब्लाक के नरियरा ग्राम पहुंचा, जहां शासकीय कन्या हाईस्कूल नरियरा के समस्त स्टाफ द्वारा पुस्तक दान किया गया, जिसमें व्याख्याता श्रीमती प्रतीक्षा सिंह द्वारा 46 पुस्तकों का दान किया गया, जो बच्चों को पीएससी शिक्षक भर्ती व्यापम बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी होगी और कुछ सामान्य अध्ययन की पुस्तकें अपने स्कूल की छात्राओं को भी प्रदान किया.

इसे भी पढ़े -  Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया...

प्रभारी प्राचार्य समस्त व्याख्याता एवं कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा भी एक-एक पुस्तक दान किया गया. जिला प्रशासन के इस अभिनव पहल पर शिक्षकों ने खुशी एवं आभार व्यक्त किया.

error: Content is protected !!