सौतेली मां की हत्या का फरार आरोपी सौतेला बेटा नन्दकुमार यादव गिरफ्तार, कल सास, ससुर और सौतेले बेटे ने पत्थर से मारकर की थी महिला की हत्या, घरेलू झगड़े में हुआ था विवाद

जांजगीर-चाम्पा. सौतेली मां की पत्थर मारकर हत्या करने आरोपी सौतेले बेटे नन्दकुमार यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. घटना के बाद कल फरार हो गया था. मामले में 2 आरोपी सास और ससुर को गिरफ्तार किया गया था. हत्या के तीनों आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. मामला नैला उपथाना के भाठापारा वार्ड 1 का है.
एसपी पारुल माथुर ने बताया कि कल गुरुवार को सुबह घरेलू विवाद में महिला धनकुंवर यादव की पत्थर मारकर हत्या हुई थी. इसके बाद कल 2 आरोपी सास बसंती यादव और ससुर चन्दूराम को गिरफ्तार किया गया था. घटना के बाद सौतेला बेटा नन्दकुमार यादव फरार हो गया, जिसे आज गिरफ्तार किया गया है. तीनों आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत जुर्म दर्ज किया गया और तीनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Big News : 10 करोड़ से ज्यादा रुपये की ठगी करने की शिकायत के बाद हुई FIR, शिवरीनारायण पुलिस ने 2 आरोपी को हिरासत में लिया...

error: Content is protected !!