कोरोना अपडेट : छत्तीसगढ़ में रविवार को 121 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में कुल मरीज हैं 2255, एक्टिव मरीज हैं 823

रायपुर. छत्तीसगढ़ में रविवार को 121 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, प्रदेश में कुल मरीज हैं 2255, एक्टिव मरीज हैं 823
रविवार को मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार संख्या –
दुर्ग – 3
राजनांदगांव – 14
बेमेतरा – 2
रायपुर – 17
बलौदाबाजार – 17
गरियाबंद – 4
रायगढ़ – 2
कोरबा – 39
जांजगीर-चाम्पा – 3
सरगुजा – 1
बलरामपुर – 1
जशपुर – 16
कांकेर – 2



इसे भी पढ़े -  Sakti Big News : सक्ती के रेल्वे स्टेशन के पास बाइक की चोरी का प्रयास, आरोपी को युवक ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, युवक की सतर्कता से टली चोरी की घटना, पुलिस ने आरोपी को भेजा न्यायिक रिमांड पर

error: Content is protected !!