बीजेपी विधायक नारायण चंदेल का फेसबुक अकाउंट हैक, विधायक ने SP से की शिकायत, जांच कर कार्रवाई करने की मांग

जांजगीर चांपा. बीजेपी विधायक नारायण चंदेल का फेसबुक अकाउंट सैयद कमल नामक हैकर ने हैक कर लिया है. इस मामले की शिकायत, विधायक ने पुलिस अधीक्षक से की है. विधायक ने एसपी से जांच कर कार्रवाई की मांग की है.

विधायक नारायण चंदेल ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह का मैसेज, यदि उनके फेसबुक एकाउंट से किया गया तो इस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्हें सूचित करें. हालांकि, विधायक नारायण चंदेल ने अपना फेसबुक अकाउंट फिलहाल बंद करने की भी बात कही है.
[su_heading]इस खबर को भी देखिए…[/su_heading]
[su_youtube url=”https://youtu.be/6BXUxAgN-8o”]



इसे भी पढ़े -  Janjgir Big News : सड़क के लिए सड़क की लड़ाई, साढ़े 5 घण्टे चक्काजाम, विधायक व्यास कश्यप का बड़ा बयान, 'सरकार ने सड़क बनाने राशि नहीं दी तो वे विधायक फंड के 3 करोड़ रुपये सड़क बनाने देंगे'

error: Content is protected !!