JanjgirChampa News : बहुजन समाज पार्टी का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, 8 विस क्षेत्र के कार्यकर्ता हुए शामिल

जांजगीर-चाम्पा. जांजगीर में बहुजन समाज पार्टी का लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया, जहां 8 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल हुए. सम्मेलन में केंद्रीय स्टेट कोआडिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी बसपा नर्मदा प्रसाद अहिरवार, केंद्रीय स्टेट कोआडिनेटर एवं प्रदेश प्रभारी मनीष आनंद, प्रदेश अध्यक्ष श्याम टंडन, पूर्व विधायक इंदु बंजारे, पूर्व विधायक दूजराम बौद्ध, बसपा प्रत्याशी डॉ. रोहित डहरिया मौजूद थे. यहां 8 विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ता पहुंचे थे और लोकसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई. सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज भी किया गया.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa News : भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता बने इंजी. रवि पाण्डेय, क्षेत्र में खुशी की लहर, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, किसानों के हित में मजबूती से उठेगी आवाज

यहां बसपा के केंद्रीय कॉर्डिनेटर नर्मदा प्रसाद अहिरवार जांजगीर पहुंचे और मीडिया से बातचीत में कहा कि विस चुनाव में EVM के कारण BSP की हार हुई है. नहीं तो 5 सीट में जीत होती. देश में सुरक्षा की गारंटी होनी चाहिए, अत्याचार पर लगाम नहीं, देश में बेरोजगार बनाए रखने की गारंटी दे रही है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर सरकार का ध्यान नहीं है.

error: Content is protected !!