जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा ब्लॉक क्षेत्र करूमहु गांव में अज्ञात कारण से व्यक्ति रामपाल खांडेकर ने पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है. रामपाल खांडेकर ने किस वजह से आत्महत्या की है, इसका अभी पता नहीं चला है.
दरअसल, करूमहु गांव का रामपाल खांडेकर ने घर की बाड़ी के पेड़ पर अज्ञात कारण से फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली है. परिजन ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम कराने भिजवा दिया है. पुलिस द्वारा आगे की जांच की जा रही है.