जांजगीर-चांपा. लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया ने कलेक्टोरेट जांजगीर पहुंचकर मुहूर्त के तहत नामांकन दाखिल किया. इस दौरान विधायक व्यास कश्यप मौजूद थे. इससे पहले शिव डहरिया ने नहरिया बाबा मंदिर में जाकर दर्शन किया और आशीर्वाद लिया. आपको बता दें, 18 अप्रेल को रैली के साथ कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया, नामांकन दाखिल करेंगे. यहां पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे.
मीडिया से बात करते कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शिव डहरिया ने कहा कि नहरिया बाबा का आशीर्वाद मिल गया है, जीत होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की 5 न्याय और 25 गारंटी का लाभ होगा, जनता कांग्रेस के साथ है.