Big Breaking : महानदी में 70 श्रद्धालुओं से भरी नाव पलटी, 6 शव बरामद… मौके पर लोगों की भीड़… पढ़िए

रायगढ़. शुक्रवार की दोपहर ओडिसा के सारधा घाट महानदी में 70 श्रद्धालुओं से भरी नाव डूबने की घटना में आज 6 शव बरामद हो चुके हैं । वहीं 1 और लापता की तलाश की जा रही है। मौके पर लोगो की भारी भीड़ मौजूद है।



रायगढ़ जिले से लगे हुए ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले के पंचगांव के सारधा घाट में शुक्रवार की दोपहर रायगढ़ जिले के करीब 70 लोग मन्नत पूरी होने के बाद बकरा लेकर पत्थरसेनी मंदिर गए हुए थे, जहां से वापसी के दौरान जर्जर नाव बीच नदी में भार अधिक हो जाने की वजह से बीच से टूट गई। एकाएक नाव के टूटने से सभी लोग पानी मे समा गए और मौके पर लोगो की चीख पुकार मच गई। इस घटना में कई लोगो ने किसी तरह तैर कर अपनी जान बचाई तो कुछ लोगों को मौके पर मौजूद लोगों के द्वारा किसी तरह बचाया जा सका इसके बावजूद कल ही एक महिला की लाश मिली थी और 7 लोग लापता थे।

इसे भी पढ़े -  Sakti News : केनापाली गांव में 23 महिला समूह को किया गया सम्मानित, जिला पंचायत सदस्य, CEO सहित सरपंच रही मौजूद

error: Content is protected !!