जांजगीर-बलौदा. बलौदा थाना क्षेत्र के नगपुरा-जावलपुर गांव में ट्रेलर ने बाइक सवार को कुचल दिया और हादसे में उसकी मौत हो गई. मृतक युवक का नाम कलेश्वर साहू था, जो जावलपुर गांव का रहने वाला था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने साढ़े 3 घण्टे चक्काजाम किया. आर्थिक मदद के आश्वासन के बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौजूद थे. हादसे के बाद ट्रेलर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है. मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है.
दरअसल, जावलपुर गांव का कलेश्वर साहू बाजारों में चना बेचता है. रात के वक्त वह अपने घर से लौट रहा था, तभी नैला की ओर से बलौदा जा रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया और हादसे में बाइक सवार कलेश्वर साहू की हादसे में मौत हो गई. घटना के बाद ट्रेलर को छोड़कर ड्राइवर फरार हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, तब आक्रोशित लोगों ने चक्जाजाम कर दिया था. बाद में, समझाइश पर साढ़े 3 घण्टे बाद चक्काकाम समाप्त हुआ. इस दौरान पुलिस बल तैनात था.