Sakti Big News : जलकुंड में नहाने के दौरान महिला की डूबने से हुई मौत, रेस्क्यू टीम की मदद से बाहर निकाला गया महिला का शव

सक्ती. नगरदा थाना क्षेत्र के दमाऊधारा के जलकुंड में नहाने के दौरान डूबने से महिला की मौत हो गई. इसके बाद रेस्क्यू टीम की मदद से महिला के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने मर्ग कायम किया है और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है.



मिली जानकारी के अनुसार, दमाऊधारा निवासी पुसौउराम अघरिया की बेटी प्रमिला अघरिया 22 मई को नहाने जलकुंड में गई थी, जो गहरे पानी मे जाने से डूब गई. घटना की जानकारी पुलिस को मिलने बाद रेस्क्यू टीम को बुलाई गई. रेस्क्यू टीम के द्वारा खोजबीन की गई. इसके बाद आज 23 मई को महिला प्रमिला अघरिया के शव को जलकुंड से बाहर निकाला गया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर मृतक महिला के शव को परिजन को सौंप दिया है और आगे की जांच की जा रही है.

error: Content is protected !!