Crocodile News : कोटमीसोनार में फिर मिला 5 फीट का मगरमच्छ, क्रोकडायल पार्क में छोड़ा गया… इस बार यहां मिला मगरमच्छ… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. अकलतरा क्षेत्र के कोटमीसोनार में कर्रानाला के पास 5 फीट का मगरमच्छ खुले में घूमते मिला, जिसे ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर छ्ग के एकमात्र क्रोकोडायल पार्क कोटमीसोनार में छोड़ा गया. ग्रामीणों ने कर्रानाला के पास मगरमच्छ घूमने की जानकारी पार्क के केयरटेकर सीताराम को दी तो वे ग्रामीणों के साथ पहूंचे और सभी की मदद से मगरमच्छ को पकड़ा. वहां से क्रोकोडायल पार्क लाया गया और फिर मगरमच्छ को पार्क में छोड़ा गया.



इसे भी पढ़े -  Sakti RoadBlock : जैजैपुर के कचंदा मोड़ में खाद की समस्या को लेकर किसानों के चक्काजाम को समर्थन देने पहुंचे जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, 6 घण्टे मुख्य मार्ग रहा बाधित, अधिकारी के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ चक्काजाम

आपको बता दें, कोटमीसोनार गांव में आए दिन गलियों और खेतों में मगरमच्छ मिलते रहता है, जिसे पकड़कर क्रोकडायल पार्क में छोड़ा जाता है. कोटमोसोनार में छ्ग का एकमात्र क्रोकोडायल कोटमीसोनार में है, जहां 3 सौ से ज्यादा मगरमच्छ हैं.

इसे भी पढ़े -  निधन - भजोराम कश्यप

Related posts:

error: Content is protected !!