JanjgirChampa Big News : सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवागढ़ का कलेक्टर ने किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित कर्मचारियों का वेतन काटने के दिए निर्देश

जांजगीर चांपा. कलेक्टर आकाश छिकारा ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उपस्थिति पंजी का निरीक्षण करते हुए अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने एवं समय पर आने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डों का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने ओपीडी में पहुंचकर आए हुए मरीजों की जानकारी लेते हुए उनके बेहतर ईलाज के निर्देश डॉक्टरों को दिए।
कलेक्टर श्री छिकारा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में दन्त रोग, नेत्र रोग कक्ष, सोनोग्राफी कक्ष, ड्रेसिंग रूम, चिकित्सक कक्ष, जांच लैब, वेटिंग हॉल, लैब, जनरल वार्ड, महिला एवं पुरुष वार्ड, शौचालय, मेडिकल कक्ष, स्टोर रूम, आईसोलेशन वार्ड का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।



इसे भी पढ़े -  Janjgir Accident Death : ट्रेलर की टक्कर से पत्नी की मौत, स्कूटी सवार पति बाल-बाल बचा, घटनाकारित ट्रक को थाना में निरुद्ध किया गया...

उन्होंने कहा कि अस्पताल में जो भी मरीज आते हैं उन्हें जानकारी से अवगत कराएं और बेहतर ईलाज कराने के निर्देश दिए। इस दौरान जनरल वार्ड में भर्ती मरीज विजय साहू, भारती रात्रे से उनके किये जा रहे ईलाज और मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने बच्चों को लगाये जा रहें टीकाकरण की जानकारी ली और कहा कि सप्ताह में किस दिन टीकाकरण किया जाता है उसकी जानकारी से लोगो को अवगत करायें। उन्होंने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती बच्चों के अभिभावकों से प्रतिदिन दिए जा रहे आहार की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि बच्चों को नियमित रूम से चार्ट के अनुसार पौष्टिक आहार देकर उनका नियमित वजन किया जाए। उन्होंने पैथालॉजी लेब का निरीक्षण करते हुए निर्धारित समय के भीतर ही रिपोर्ट मरीजों को उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए मौके पर ही मिस्दा निवासी सोनम को जांच रिपोर्ट दिलवाई। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़े -  Baheradih News : बहेराडीह के युवा कृषक दीनदयाल यादव को भारत में जामुन का मिला पेटेंट, 18 साल बाद पौधा किस्म और कृषक अधिकार संरक्षण प्राधिकरण से कराना होगा रिन्युअल

error: Content is protected !!