JanjgirChampa Big Breaking : 35 सौ रुपये रिश्वत लेते पटवारी गिरफ्तार,, ACB बिलासपुर की टीम ने पकड़ा, इस कार्य के लिए पटवारी ने किसान से मांगी थी रिश्वत… जानिए…

जांजगीर-चाम्पा. पामगढ़ क्षेत्र के पनगांव में पटवारी विजय लहरे को 35 सौ रुपये रिश्वत लेते ACB बिलासपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है. किसान संजय खूंटे से पटवारी ने नक्शा कटवाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी. इसके बाद, ACB रायपुर में किसान ने शिकायत की थी, जिसके बाद आज पटवारी को ट्रैप किया गया और पटवारी कार्यालय पनगांव में 35 सौ रुपये रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.



इसे भी पढ़े -  JanjgirChampa Fraud Arrest : जमीन रजिस्ट्री करने के नाम पर 4 लाख 50 हजार की ठगी, फरार 1 आरोपी गिरफ्तार, अन्य 5 आरोपी फरार, बलौदा क्षेत्र का मामला

error: Content is protected !!